Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : रंगों का महान पर्व होली पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. हर आयु वर्ग के लोगों ने एक दूसरे को रंग लगाया. होली को लेकर बच्चों में ज्यादा उत्साह देखा गया. शहर के हर मोहल्ले में बच्चों ने अपने उम्र के बच्चों के साथ जी भर कर होली खेली. कहीं कीचड़ के साथ तो कहीं रंगों के साथ. होली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरीके से चाक-चौबंद रही. अनुमंडल प्रशासन के निर्देशानुसार हर चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गई थी. खासकर जो तेज गति से गाड़ी चलाने वालों पर नजर रखी गई. इस दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को तेज गति से बाइक चलाने को लेकर पकड़ा पर उन्हें समझा कर छोड़ दिया गया. देर शाम तक हर चौक-चौराहे पर पुलिस की तैनाती देखी गई. शाम के वक्त लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा : गंडानाटा में सरोजिनी स्वास्थ्य सहायता शिविर आयोजित
Leave a Reply