Chaibasa (Sukesh Kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय एवं टाटा कॉलेज के पीजी सेमेस्टर टू के विद्यार्थियों ने परीक्षा की तिथि को बढ़ाने को लेकर शुक्रवार को कुलपति प्रो. डॉ. गंगाधर पांडा से मुलाकात की. कहा कि विगत अगस्त माह में पीजी सेमेस्टर-1 की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा समाप्त हुई है. जिसके बाद त्योहारों की छुट्टियां शुरू हो गई. सीबीसीएस पैटर्न के तहत जितनी कक्षाएं चलनी चाहिए थीं और जितने पाठ्यक्रम पूरे होने चाहिए थे उसका 20% भी पूरा नहीं हुआ है और आगामी 7 दिसंबर से पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरू : पुलिस ने स्क्रैप लदे पिकअप वैन को पकड़ा, चालक व खलासी हिरासत में
कुलपति ने दिया आश्वासन, बढ़ेगी परीक्षा की तिथि
इस घोषणा से विश्वविद्यालय के हर एक कॉलेज के विद्यार्थी परेशान और असंतुष्ट हैं. विद्यार्थियों ने कुलपति से मिलकर अपनी समस्या को बताया और परीक्षा की तिथि को बढ़ाने की मांग की. कुलपति ने भी विद्यार्थियों को अश्वासन देते हुए कहा कि परीक्षा की तिथि को बढ़ाया जाएगा.