Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : स्थानीय हरि बोल दुर्गा मंदिर परिसर में चल रहे आठ पहर राधा कृष्ण अष्टयाम कीर्तन का आज समापन हो गया. यज्ञ समापन के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. उल्लेखनीय है कि पिछले 3 दिनों से चल रहे राधा कृष्ण हरि कीर्तन बंगाल से आए हरि कीर्तन करने वाली मंडली ने भाग लिया और इसी मंडली के माध्यम से तीन पहर के हरिकीर्तन का अष्टयाम पूरा किया गया. पूजन के समाप्ति के उपरांत भक्तों के बीच भगवान के भोग का वितरण किया गया.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : सड़क दुर्घटना में कदमडीह निवासी युवक की मौत
Leave a Reply