Chaibasa: चक्रधरपुर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ट्रेन नंबर 02833 डाउन अहमदाबाद एक्सप्रेस में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किय गया. ट्रेन में गश्ती के दौरान क्राइम सेल इंस्पेक्टर संजीव कुमार एवं उनकी टीम को एक व्यक्ति पर संदेह हुआ. जब उससे पूछताछ किया गया तो वह बचने की कोशिश में था. टीम को संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर छानबीन किया गया. तब मोबाइल फोन से भरा एक बैग बरामद हुआ. बताया जाता है कि वह व्यक्ति कामटी नागपुर से हावड़ा तक का सफर कर रहा था. उसका नाम मुर्तजा शेख है. वह मालदा टाउन का निवासी है. चक्रधरपुर आरपीएफ ने हिरासत में लेकर सभी कानूनी कार्रवाई करने के बाद जीआरपीएफ थाना को सौंप दिया. इसे भी देखें-
उस व्यक्ति के पास वीवो, ओप्पो, रियल मी, रेडमी, सैमसंग, आईफोन, समेत कुल 63 स्मार्टफोन बरामद किया गया. बाजार में इसकी कीमत लगभग 9 लाख बतायी जा रही है. आरोपी ने स्वीकार किया कि वह यह काम पहले भी कर चुका है और मालदा टाउन में जाकर बेचता है. इसे भी पढ़ें-
चाईबासा:">https://lagatar.in/2-members-of-plfi-organization-arrested-rifle-and-magazine-recovered/18221/">चाईबासा: पीएलएफआई संगठन के 2 सदस्य गिरफ्तार, राइफल और मैगजीन बरामद
फोन मालिक की तलाश
आरपीएफ थाना प्रभारी डीके सिन्हा द्वारा सभी मोबाइल को रखकर कानूनी कार्रवाई के पश्चात मोबाइल फोन एवं आरोपी को जीआरपीएफ थाना चक्रधरपुर भेज दिया गया. इस दौरान आरपीएफ प्रभारी द्वारा एक फोन मालिक से बात हो पाया है. वह मुंबई का रहने वाला है. उसका फोन दो दिन पहले गुम हुआ था. उसे फोन मिलने की सूचना दे दी गयी है. थाना प्रभारी का कहना है कि सभी फोन का लॉक खोलकर फोन मालिकों को सूचित करके फोन वापस किया जायेगा. फोन मालिक चक्रधरपुर जीआरपीएफ थाना से अपने फोन का सही दस्तावेज दिखाकर ले जा सकते हैं. इसके लिये आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. इसे भी पढ़ें-
चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-national-road-safety-month-begins-people-being-aware/18976/">चाईबासा: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह शुरू, लोगों को किया जा रहा जागरूक
Leave a Comment