Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : रोटरी क्लब द्वारा आयोजित मासिक रक्तदान शिविर में शनिवार को शहर के व्यवसाई श्रवण खोवाला में 98वीं बार रक्तदान किया. स्वर्गीय हरभजन सिंह खोखर की स्मृति में सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में श्रवण खोवाला सहित प्रमोद कुमार सुरीन, राहुल विश्वकर्मा सहित अन्य ने रक्तदान किए. प्रमोद कुमार सुरीन ने 42वीं बार रक्तदान किया वहीं राहुल विश्वकर्मा ने 30वीं बार रक्तदान किया.
इसे भी पढ़ें : तिसरी : झूमरखेलवा घाटी के पास असंतुलित होकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त, दो घायल
रक्तदान से शरीर का संतुलन ठीक रहता है
आयोजन करता गुरमुख सिंह खोखर तथा रोटरी क्लब के पदधारियों ने सभी रक्तदाताओं को उनके इस पुनित कार्य के लिए आभार व्यक्त किया. वहीं रक्तदाताओं ने लोगों को रक्तदान करने की सलाह दी और कहा कि इससे न केवल अपना शरीर का संतुलन ठीक रहता है बल्कि रक्त से दूसरे की जान भी बचाई जा सकती है.
Leave a Reply