Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : विभिन्न कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सरकार की स्थानीय नीति के विरोध में विरोध मार्च निकाला. विरोध मार्च टाटा कॉलेज परिसर से निकला और नारेबाजी करते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया. पूरे रास्ते सरकार एवं उसके विधायकों के प्रति अपना विरोध प्रदर्शन किया. हाथों में बैनर पोस्टर लेकर सड़कों पर चल रहे छात्रों की मांग थी की सरकार अन्य राज्यों के तर्ज पर झारखंड में स्थानीय नीति लागू न करें. विरोध प्रदर्शन में छात्रों ने स्थानीय विधायकों और सांसद के विरुद्ध नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन में विभिन्न कालेजों के छात्र छात्राएं शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : शिक्षा मंत्री के निधन पर प्रखंड कार्यालय में शोकसभा आयोजित
Leave a Reply