Chaibasa (Sukesh Kumar) : कोल्हान रक्षा संघ के दिवंगत नेता केसी हेम्ब्रम की पुण्यतिथि समारोह का आयोजन 27 जून को किया जाएगा. इसके बाद पूरे कोल्हान में कोल्हान ऑटोनॉमस काउंसिल की मांग को लेकर जोरदार आंदोलन किया जाएगा. कोल्हान में जमीन अधिग्रहण में हो रहे विवाद के मामले में कोल्हान रक्षा संघ का प्रतिनिधिमंडल सभी जगह जाकर स्थिति से अवगत होंगे और आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी. कोल्हान में जमीन अधिग्रहण मामले में आदिवासियों की जमीन का लैंड बैंक के नाम पर जबरन अधिग्रहण किया जा रहा है. इसके कारण कोल्हान में अशांति का माहौल तैयार किया जा रहा है. यह बातें शनिवार को नोवामुंडी के तोड़ेतोपा में आयोजित बैठक में कोल्हान रक्षा संघ के केंद्रीय अध्यक्ष माइकल तिरिया ने कहीं. तिरिया ने कहा कि कोल्हान क्षेत्र अंतर्गत सरायकेला-खरसावां जिले के चितिरबिला में सड़क निर्माण कार्य और ईचा खरकई बांध विरोधी मामले में हो रहे विरोध में स्थानीय ग्रामीणों पर पुलिसिया कार्रवाई निंदनीय है. इसलिए इन दोनों मामलों को कोल्हान रक्षा संघ ने अपने संज्ञान में लिया है. इसे संघ की बैठक में प्रस्ताव पारित कर सहयोग करने की बात कही गई है.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : भीषण गर्मी व रोजो पर्व के कारण शनिचरा हाट वीरान रहा
लैंड बैंक को रद्द करना जरूरी है : बुधराम लागुरी
बैठक में मानकी मुंडा संघ कोल्हान पोड़ाहाट के पूर्व केंद्रीय प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने कहा कि झारखंड सरकार के लैंड बैंक को रद्द करना जरूरी है. जब तक लैंड बैंक नियम रहेगा तब तक आदिवासियों की जमीन सुरक्षित नहीं है. कोल्हान क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण मामले में जबरन आदिवासियों को प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चितिरबिला सड़क निर्माण कार्य में स्थानीय ग्रामीण मुंडा के नेतृत्व में हो रहे विरोध प्रदर्शन में एक महिला समेत ग्रामीणों के साथ पुलिसिया कार्रवाई करना निंदनीय है. राज्य के आदिवासी बहुल इलाकों में जमीन अधिग्रहण के मामले दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं. आदिवासियों को अपनी पुश्तैनी जमीन से बेदखल करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : बैंक ऑफ इंडिया की मेघाहातुबुरु शाखा से अर्थिंग वायर की चोरी
कोल्हान ऑटोनोमस काउंसिल के लिए होगा आंदोलन : लिटेश्वर
कोल्हान रक्षा संघ के संस्थापक सह महासचिव दिवंगत नेता केसी हेम्ब्रम के पुत्र लिटेश्वर हेम्ब्रम ने कहा कि पिताजी के सपनों को साकार करने के लिए फिर एक बार कोल्हान ऑटोनॉमस काउंसिल की मांग को लेकर जबरदस्त आंदोलन किया जाएगा. इसके लिए गांव-गांव में मानकी मुंडा एवं कोल्हान सेक्रेटरी के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा. सरायकेला चितिरबिला के ग्रामीणों पर हुए मुकदमा को जिला पुलिस प्रशासन वापस ले. अन्यथा कोल्हान रक्षा संघ जोरदार आंदोलन करेगा. बैठक को राजू पान, जयसिंह सुंडी, कोल्हान रक्षा संघ के संस्थापक सह महासचिव दिवंगत नेता के. सी. हेंब्रम की धर्म पत्नी बेलमति हेंब्रम, जगदीश केराई, कानू हाईबुरू ने भी संबोधित किया.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : बकरीद को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
बैठक में ये थे उपस्थित
बैठक में किशोर मुंगिया, बुधनसिंह लागुरी, बिनु सिंह चंपिया, सोबन चातर, रोयाराम सिंकु, गुरा केराई, शारदा सिरका, मंगल सिंह पूर्ति, घनश्याम मारला, सुखराम पूर्ति, जुरेंद्रा मारला, अभिमन्यु दास, दुमबी दोराईबुरु, बोंज सिंकु, दुलबू सिंकु, अंकूर सिंकु, मुनेश्वर बोइपाई, सुखलाल सिंकु, देवेंद्र हाईबुरू, सुकराम हाईबुरू, बागुन सिरका, बीरसिंह हसदा, कानूराम सिरका, प्रधान बोबोंगा, सुरेश लागुरी, सुभाष चंद्र चातोंबा, मानसिंह सिरका, बुधु पूर्ति, बुधु सिरका, विश्वजीत लागुरी, गुरा पूर्ति, शंभु पूर्ति, जोहान पूर्ति, लक्ष्मण पूर्ति, बलराम लागुरी, नारायण चातोंबा, सुश्री सरस्वती हेंब्रम समेत काफी संख्या में प्रतिनिधि मौजूद थे.
[wpse_comments_template]