Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : पश्चिम सिंहभूम यादव, गोप, प्रधान, ग्वाला समाज के तत्वावधान में 1962 के रेजांगला युद्ध के शहीदों की स्मृति में शौर्य दिवस का आयोजन किया गया. स्थानीय बिहारी क्लब मैदान में रेजांगला युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी सरकार से मांग की गई की रेजांगला के युद्ध में 114 जवानों ने अपने प्राणों की कुर्बानी दी. समाज के लोगों ने उन शहीदों के नाम पर अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग की. इस रैली में शामिल लोगों ने जय यादव, जय माधव के नारे लगाए. समाज के लोगों द्वारा निकाली गई रैली शाहिद पार्क, सदर बाजार पोस्ट, ऑफिस चौक, कोर्ट, पुराना उपायुक्त कार्यालय, बस स्टैंड होते हुए बिहारी क्लब में समाप्त हुआ.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : मतदाता जागरूकता विषय पर आरके महिला कॉलेज में सेमिनार का आयोजन
यदुवंशाी समाज के हजारों लोग हुए एकजुट
इस अवसर पर संगठन ने केंद्र सरकार के नाम उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में केन्द्र सरकार से अहीर रेजीमेंट बनाने की मांग की है. पूरे जिला भर से यदुवंशी समाज के लोग हजारों की संख्या में एकजुट हुए. मौके पर हरदेव यादव, राजू यादव, बसंत यादव, अमित यादव, सुनील यादव, भास्कर महाकुड़, चतुर्भुज बारिक, विनोद कुमार यादव, अनिल यादव अमित यादव, दिलीप यादव, अनिल यादव, टिंकू यादव, धनेश यादव, पांचू यादव, अमन यादव, अरविंद यादव, पवन यादव, वतन यादव, लिल्टु यादव, विजय यादव, विजयराज यादव, छोटू यादव, मंटू यादव, गोलू यादव, पप्पू यादव समेत हजारों की संख्या में यदुवंशी समाज के लोग एकत्रित हुए.




