Chaibasa (Ramendra kumar Sinha) : शनिवार रात बारिश होने से मंगला हाट जाने वाला रास्ता कीचड़ से भर गया. रास्ते में ऊंची पगडंडी के माध्यम से लोग आना-जाना कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पशुपालन विभाग के तरफ से मंगला हाट में प्रवेश करने का रास्ता भी कीचड़ से भर गया है. बड़ी बात यह है कि मंगला हाट जाने का मुख्य रास्ता कीचड़ से भरा हुआ है. इस कारण लोगों का अभी आना जाना इस रास्ते से कम हो रहा है. लोग दूसरे रास्ते का इस्तेमाल कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा : बकाया रकम मांगने पर व्यवसायी को मिली धमकी, थाना में शिकायत दर्ज
Leave a Reply