Chaibasa (Sukesh kumar) : पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में डीडीसी संदीप कुमार मीणा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें जिले में केंद्र संचालित योजना किसान उत्पादक समूह गठन एवं क्रियान्वयन की समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान 18 प्रखंड क्षेत्र में कार्य कर रहे 18 गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधियों से प्रखंडवार संपादित कार्यों की प्रगति का जायजा लिया गया.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : आस संयोजक ने डीसी से ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की
किसान उत्पादक समूह गठन का मुख्य उद्देश्य है कि जिले के किसानों को उत्पादक समूह के माध्यम से थोक भाव के दर पर बीज, खाद, कीटनाशक आदि की उपलब्धता सुनिश्चित किया जा सके. बैठक में सहायक समाहर्ता अर्णव मिश्रा, जिला कृषि पदाधिकारी कालीपद महतो, नाबार्ड डीडीएम साकेत कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Manoharpur : चिड़िया खान संयुक्त ठेका श्रमिकों का अनिश्चितकालीन चक्का जाम शुरू
Leave a Reply