Sukesh kumar
Chaibasa : राज्य परियोजना निदेशक, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची ने राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कराने का निर्देश दिया है. इस तहत चाईबासा के अमला टोला वार्ड संख्या 19 में अवस्थित आदर्श नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय के सभागार में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण 16 अक्टूबर से शुरू होगा. सीआरपी नीलम सिन्हा की देखरेख में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. दो दिनों तक चलनेवाले इस गैर आवासीय प्रशिक्षण में सदस्यों को प्रशिक्षण मॉड्यूल साझेदारी के आधार पर ऑफलाइन एवं वीडीयो आधारित मिश्रित प्रशिक्षण दिया जायेगा. (पढ़ें, चाकुलिया : स्वच्छता में खरा उतरने वाली दुर्गा पूजा समिति को सम्मानित करेगा नगर पंचायत प्रशासन)
सदस्यों को इन चीजों की दी जायेगी विस्तृत जानकारी
विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि 16 और 17 अक्टूबर को प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों के लिए गैर आवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है. इसके तहत सदस्यों को उनके कार्य एवं दायित्व, शिक्षा का अधिकार एवं नई शिक्षा नीति, अधिगम स्तर एवं उसे बढ़ाने में माता पिता की भूमिका, विद्यालय विकास योजना एवं बाल सुरक्षा और विद्यालय अनुश्रवण की विस्तृत जानकारी दी जायेगी. ताकि वे विद्यालय की गतिविधियों में अधिक जागरूक होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें.
जागरूक व क्रियाशील है विद्यालय प्रबंधन समिति
संकुल साधन सेवी नीलम सिन्हा ने कहा कि विद्यालय स्तर से विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों को इसकी जानकारी दे दी गयी है. नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय का विद्यालय प्रबंधन समिति पहले ही जागरूक व क्रियाशील है. समिति के सदस्य पूर्व में भी इस तरह के प्रशिक्षण में भाग ले चुके हैं. अतः प्रशिक्षण लेने में उन्हें काफी आसानी होगी.
इसे भी पढ़ें : शारदीय नवरात्र का शुभारंभ, पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा, सफेद रंग माता को प्रिय
Leave a Reply