Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : मजदूर दिवस पर एक मई को विभिन्न संगठनों से जुड़े सरकारी कर्मियों ने अपनी एकता का परिचय दिया और सांकेतिक रूप से बनाए गए शहीद स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. वन विभाग के कर्मचारियों ने मजदूर दिवस पर एकत्र होकर दिवंगत मजदूरों को याद किया और अपनी एकता का परिचय देते हुए उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस मौके पर वन विभाग के विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : तिहाड़ जेल से आयी बड़ी खबर, गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की लोहे की रॉड घोंपकर हत्या
सभी ने मजदूर दिवस पर मजदूरों के हितों के लिए एकजुट रहने और अपने हक और हुकूक की लड़ाई को लेकर अंत तक लड़ने की बात पर जोर दिया. मौके पर वन विभाग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष लग्न देवराय झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ के सचिव मनोरंजन कुमार सहित विभिन्न संगठनों के जुड़े पदधारी उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]