Chaibasa (Sukesh Kumar) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के रहने वाले और सक्रियता से बच्चों के संरक्षण हेतु कार्य करने वाले विकास दोदाराजका का चयन राज्य स्तरीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग में सदस्य के रूप में हुआ हैं. राज्य सरकार ने इनके अनुभव और कार्य के प्रति समर्पण भाव को देखते हुए इन्हें चयनित किया है.
इसे भी पढ़ें : पत्रकार बैजनाथ की हत्या के आरोपी बेंगा को हाईकोर्ट से बेल नहीं
मिल चुका है कई सम्मान
जिला में मुश्किल हालात वाले बच्चों के लिए एक जाना पहचाना और लोकप्रिय नाम है विकास दोदाराजका. बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय परिषद और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के विभिन्न पदों पर रह कर बाल संरक्षण एवं अधिकार के लिए काम करते हुए वह पिछले 20 वर्षों से लगातार सक्रिय रहे है. रोटरी क्लब, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी में विकास दोदराजका ने सक्रिय भूमिका निभाई है. देखभाल एंड संरक्षण वाले बालकों के लिए इनके बेहतर कार्यों के फल स्वरूप इन्हें जिला प्रशासन द्वारा चाईबासा गौरव और झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा सर्वोत्तम पीएलवी का सम्मान भी मिल चुका है.

