Chaibasa (Sukesh Kumar) : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बार एसोसिएशन चाईबासा में शुक्रवार को कार्यकम का आयोजन किया गया गया. मौके पर स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अधिवक्ता अनिल कुमार महतो ने कहा कि पूरे भारत वर्ष में 12 करोड़ आदिवासी निवास करते हैं. उनकी शिक्षा की हालत कमजोर है, आर्थिक कठिनाइयां झेलते हैं. जिनमें सुधार की आवश्यकता है. वरिष्ठ अधिवक्ता निरंजन प्रसाद ने कहा कि झारखंड के आदिवासियों के बीच शिक्षित लोगों को समाज के उत्थान में और अधिक बढ़ चढ़ कर आगे आने की जरूरत है. महासचिव फादर अगस्टिन कुल्लू ने कहा कि पूरे भारत के आदिवासियों के बीच एकता बनाने की जरूरत है, ताकि अपनी बातों को मजबूती से केंद्र व राज्य स्तर पर रख सकें. इस अवसर पर अधिवक्ता केसर परवेज, पवन शर्मा, राजा राम गुप्ता, सुकुमार दरीपा, प्रमोद प्रसाद, विनय कालुंडिया, कमल किशोर हेंब्रम, रघुनाथ लमाय, हरीश शांडिल्य, छोटे लाल बानरा, रंजीता गागराई, किरण बोईपाई, अनामिका गोप, मिली बिरुआ, अजीत तिरिया के अलावा काफी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jadugoda : झामुमो के केंद्रीय महासचिव बाबू लाल ने शुभम संदेश अखबार की प्रशंसा की
Leave a Reply