Chaibasa (Sukesh kumar) : सदर विधानसभा क्षेत्र के झींकपानी प्रखंड में बुधवार को युवा कांग्रेस की प्रखंड स्तरीय बैठक संपन्न हुई. जिसकी अध्यक्षता युवा कांग्रेस के प्रखंड संयोजक सूरज मुंडा ने की. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप प्रदेश सचिव सुरेश सावैयां उपस्थित रहे. बैठक का मुख्य उद्देश्य झींकपानी में प्रखंड एवं विधानसभा कमिटी के विस्तार को लेकर थी.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : जल जमाव वाले जगहों पर एंटी लार्वा का छिड़काव शुरू
सुरेश सावैयां ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर युवा कांग्रेस के साथी हर बूथ में दस साथी को जोड़ने के साथ साथ वर्तमान गठबंधन सरकार के पिछले पांच साल के बेहतरीन कार्यों को युवा कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम हर घर खटाखट के माध्यम से कोरोना काल में हेमंत सोरेन सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों की घर वापसी में किए कार्य, मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सावित्री बाई फुले कन्या छात्रवृति योजना, ई श्रम कार्ड से मजदूरों को मिल रहे लाभ एवं अन्य योजनाओं से मिल रहे लाभ को आम जनता तक पहुंचाने का काम करें. बैठक में युवा कांग्रेसी मुकेश दास, सुखो कुम्हार, राम मुंडा, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विश्वानाथ गोप, महेश मुंडा, सागेन मुंडा, लोलिन कालिंदी, सोनाराम मुंडा आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : नर्मदेश्वर शिव मंदिर का स्थापना दिवस मनाया गया
[wpse_comments_template]