- विश्व आदिवासी पर पोड़ाहाट स्टेडियम में हुआ मुख्य समारोह
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : विश्व आदिवासी दिवस पर शुक्रवार को चक्रधरपुर के मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय के समीप पोड़ाहाट स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. आदिवासी समन्वय समिति के तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में विभिन्न आदिवासी संगठन से जुड़े सदस्यों व बड़ी संख्या में आदिवासी महिला-पुरुषों का जुटान हुआ. कार्यक्रम में विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि आदिवासियों की पहचान धर्म, जाति, संस्कृति, सभ्यता, जल, जंगल, जमीन से है. इसे बचाये रखना हम सबों का कर्तव्य है. वहीं विश्व आदिवासी दिवस घोषित किये जाने व पूरे विश्व में मनाये जाने संबंधी जानकारी दी. अन्य अतिथियों ने आदिवासियों को एकजुट होकर संस्कृति व सभ्यता को बचाये रखने के लिए आगे आने का आह्वान किया.
इसे भी पढ़ें : Chandil : आदिवासी अधिकार की लड़ाई लड़ने में सक्षम – हेम्ब्रम
इस दौरान झारखंड में बोली जाने वाली हो,संथाल,उरांव समेत भाषा पर आधारित गीत-नृत्य की भी प्रस्तुति दी गई. इस मौके पर आदिवासियों के उत्थान के लिए बेहतर कार्य करने वाले, स्टार्टअप व्यवासाय के तहत छोटी-बड़ी दुकान खोलकर आगे बढ़ने वाले लोगों के अलावे आदिवासी समुदाय के गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश समिति की उपाध्यक्ष मालती गिलुवा, पीपुल्स वेल्फेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ. विजय सिंह गागराई, आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष रामलाल मुंडा, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री विजय मेलगांडी, कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह सामड, आयोजन समिति के अध्यक्ष कृष्णा सामड, सचिव कश्मीर कांडेयांग, कोषाध्यक्ष नितिमा जोंको, उप कोषाध्यक्ष पंकज बांकिरा, मथुरा गागराई, अर्जुन मुंडा, मंगल सरदार, सूरज टोप्पो, रविन्द्र गिलुवा समेत अन्य सदस्य व महिला-पुरुष मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आदिवासी दिवस पर केंद्र सरकार के खिलाफ जतायी नाराजगी
Leave a Reply