Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर के भगत सिंह चौक के समीप एक मोबाइल दुकान से हुई चोरी के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. चक्रधरपुर के थाना प्रभारी राजीव रंजन के नेतृत्व में टीम गठित कर घटना में शामिल युवक की गिरफ्तारी की गई. बताया जाता है कि 25 जून की रात भगत सिंह चौक के समीप स्थित प्रमोद कुमार अग्रवाल की दुकान का एसबेस्टस तोड़कर मोबाइल चोरी कर ली गई थी. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आमदा थाना क्षेत्र के बड़ाबांबो निवासी 19 वर्षीय युवक निर्मल नायक को गिरफ्तार किया. पुलिस के समक्ष युवक ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है.
इसे भी पढ़ें : Chandil : चौका से स्कॉर्पियों ले भागे चोर, एनएच 33 के रास्ते बिहार की सीमा में घुसे
[wpse_comments_template]