Chakradharpur (Shambhu Kumar) : भगवान जय जगन्नाथ के उद्घोष के साथ सोमवार की शाम रिमझिम बारिश के बीच चक्रधरपुर की पुरानी बस्ती में बाहुड़ा रथ यात्रा निकाली गई. चक्रधरपुर की पुरानी बस्ती स्थित गुंडीचा मंदिर मौसीबाड़ी से महाप्रभु जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा की विग्रह को रथ पर सवार कर मौसीबाड़ी से भगवान जगन्नाथ मंदिर के लिए रथ खींचा गया. इस दौरान रथ पर सवार झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी व पुजारी ने श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद उछाले. जिसे लेने के लिए लोगों में होड़ मची गई. बाहुड़ा रथ यात्रा के दौरान पुरानी बस्ती में खासकर महिलाओं ने घर से बाहर निकाल कर शंख, घंटी बजाकर महाप्रभु जगन्नाथ का स्वागत किया. रथ यात्रा के दौरान चक्रधरपुर के शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. इस अवसर पर पुरानी बस्ती में प्रसाद के दुकानों के अलावे खिलौने की दुकान भी लगाई गई थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पटमदा प्रखंड कार्यालय पर आजसू पार्टी का हल्ला बोल
[wpse_comments_template]