Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर के रेलवे क्षेत्र में दिन प्रतिदिन चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है. शनिवार को दिनदहाड़े रेलवे आरई कॉलोनी स्थित एक क्वार्टर में घुसकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि रेलवे के टीआरडी विभाग में कार्यरत आरई कॉलोनी के क्वार्टर संख्या ई 50\4 में रहने वाले मनोज कुमार महतो रात्रि ड्यूटी कर शनिवार को दिन में अपने घर में सो रहे थे. इसी का फायदा उठाते हुए चोर उनके घर का मेन गेट खोलकर प्रवेश कर गए और पर्स में मौजूद नकद चार हजार रुपए व उनका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए. मनोज कुमार ने बताया कि जब वे सो रहे थे, इसी बीच चोर घर का दरवाजा खोलकर घर में घुस आए और मोबाइल व पर्स की चोरी कर ली. हालांकि चोर घर में रखे अन्य सामानों की चोरी नहीं कर सकें. इस संबंध में रेलकर्मी ने थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : हादसे के बाद सड़क पर तड़पता रहा युवक, नहीं मिली मदद, मौत