Chakradharpur (Shambhu Kumar) : बिजली चोरी रोकने को लेकर रविवार को बिजली विभाग की ओर से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में छापेमारी कर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस संबंध में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा चक्रधरपुर के अपर सहायक विद्युत अभियंता कफील अंसारी ने बताया कि मुख्यालय के आदेशानुसार विद्युत चोरी की रोकथाम के लिए एक छापामारी दल का गठन किया गया, जिसमें चक्रधरपुर के सहायक विद्युत अभियंता मनोज कुमार निराला, कनीय अभियंता बादल प्रकाश, मानव दिवस कर्मी शालोम जोर्ज टोप्पो, संजय यादव एवं अन्य शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें : चांडिल : एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध शराब भट्ठी को किया ध्वस्त
बिजली चोरी के आरोप में पांच लोगों पर लगा जुर्माना
छापेमारी के दौरान चक्रधरपुर शहर के चिरंजीवी, वार्ड नंबर 16 की रीता सरकार, पंप रोड के कुमारेश सरकार, ग्रामीण क्षेत्र सिमिदीरी महालीसाई के अर्जुन महाली और कमला महाली को अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पाया गया. इनके उपर 4050-4050 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. वहीं अभियुक्तों पर भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत उचित कानूनी कार्रवाई के लिए चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है.


