Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर की सेताहाका में संचालित सिदो-कान्हू मुर्मू आदिवासी पुस्तकालय की सातवीं वर्षगांठ पर चक्रधरपुर के विद्युत कार्यपालक अभियंता अमित खलखो ने एक कम्प्यूटर सेट एवं प्रिंटर प्रदान किया. अमित खलखो चक्रधरपुर बिजली विभाग में नौकरी के साथ लाइब्रेरी का संचालन भी करते हैं. अमित खलखो कोल्हान डिजिटल लाइब्रेरी से लंबे समय से जुड़े हुए हैं और लगातार कोल्हान डिजिटल लाइब्रेरी द्वारा संचालित लाइब्रेरी में गरीब और जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए कंप्यूटर, इन्वर्टर, किताबें आदि जरूरत की चीजें देते आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि गांवों में बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस सुविधाओं की कमी है. इसे कोल्हान डिजिटल लाइब्रेरी द्वारा पूरी करने की कोशिश की जा रही है. शिक्षा ऐसी जरूरत और हथियार है जो किसी की भी जिंदगी को बदल सकती है. मौके पर कोल्हान डिजिटल लाइब्रेरी से जुड़े सदस्य, विद्यार्थी व बिजली विभाग के कर्मचारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एपीजेए कलाम हाई स्कूल में 4 जुलाई को होगा नशा विरोधी व सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का समापन
Leave a Reply