Chakradharpur (Shambhu Kumar) : ग्रामीण क्षेत्र में जिस तरह का उत्साह रक्तदान के लिए है, वह काबिले तारीफ है. रक्तदाताओं का सम्मान करना है. जन रक्षा संघर्ष समिति ने जिस तरह से जागरूकता अभियान कर रक्त दाताओं को एकत्रित कर शिविर आयोजित किया यह सराहनीय है. उक्त बातें चक्रधरपुर के एसडीपीओ कपिल चौधरी ने गुरुवार को रोलाडीह हाई स्कूल परिसर में जन रक्षा संघर्ष समिति के तत्वधान में आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान कही. कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि के रूप में एसपी की अनुपस्थिति पर एसडीपीओ आईपीएस कपिल चौधरी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस पर जिस तरह से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है वह ऐतिहासिक है. इसे प्रत्येक साल बरकरार रखने की आवश्यकता है. उन्होंने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान से कई लोगों को नया जीवन मिला है.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : शहर की साफ-सफाई को लेकर महिलाओं ने निकाली जागरूकता रैली
आने वाले समय में और स्थानों में लगेगा शिविर

देर शाम तक आयोजित शिविर में कुल 72 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. जबकि स्वास्थ्य शिविर में 53 लोगों की जांच की गई. कई लोगों के बीच निशुल्क दवाइयां भी वितरण किया गया. मौके पर हेल्थ सोसायटी की ओर से एएनएम के अलावा चिकित्सा सेवा भी मुहैया कराया गया. हेल्थ सोसाइटी के सचिव गौरी शंकर महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में हेल्थ सोसाइटी हमेशा सक्रिय भूमिका में कार्य करती है. आने वाले दिनों में और भी बेहतर शिविर लगे इसको लेकर प्रयास किया जा रहा है.

शिविर में मुख्य रूप से समाजसेवी काशीनाथ महतो, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी हांसदा, लोचन माहली, समिति के अध्यक्ष अशोक तांती, संयोजक पंडित महतो, कोषाध्यक्ष प्रधान बंकिरा, विजय सामड, विजय मिलगंडी, रोलाडीह हाई स्कूल पूर्व प्रभारी खिरोद महतो, बलराज हिंदवार, विनोद भगोरिया, करण महतो, जितेन महतो, राजकुमार, समाजसेवी शंकरलाल महतो के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
महिलाओं ने भी किया रक्तदान
चाईबासा ब्लड बैंक टीम की ओर से रक्त संग्रह किया गया. जबकि अनुमंडल अस्पताल की ओर से चिकित्सा सेवा निशुल्क मुहैया कराया गया. रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. लगभग 10 महिला रक्दाताओं ने रक्तदान कर समाज को जागरूक करने का प्रयास किया.