- डीजे व पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ 50 गांव के लोग करते रहे नृत्य
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : प्रकृति का पर्व करमा को लेकर गुरुवार को चक्रधरपुर में करम जाउआ की विशाल शोभा यात्रा निकाली गई. इस शोभा यात्रा में चक्रधरपुर व आसपास क्षेत्र के अलावे विभिन्न जगहों से पहुंचे बड़ी संख्या में कुड़मी समाज के महिला-पुरुष शामिल हुए. छोटा नागपुरी कुड़माली भाखि चारि जागरन आखड़ा के तत्वावधान में निकाली गई इस शोभा यात्रा में महिलाएं सिर पर जाउआ लिए हुए चल रही थीं. गुरुवार को सबसे पहले चक्रधरपुर के पोटका उलीडीह मोड़ के पास विभिन्न जगहों से पहुंचे कुड़मी समाज के लोगों का जुटान हुआ. यहां से डीजे व पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ सभी नृत्य करते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए. खास बात यह रही कि शोभायात्रा में शामिल कुड़मी समाज के सभी लोग पारंपरिक परिधान में नजर आए.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : ईवीएम व वीवीपैट के चेकिंग कार्य का डीसी ने किया निरीक्षण
शोभायात्रा एनएच-75 (ई) सड़क मार्ग के पोटका उलीडीह से शुरू होते हुए पोटका चर्च, प्रेम निवास, इतवारी बाजार, एलआइसी बिल्डिंग, ओवरब्रिज, भगत सिंह चौक, चेक नाका, प्रखंड कार्यालय, मारवाड़ी स्कूल से गुजरते हुए आसनतालिया मैदान पहुंची. इसी बीच पवन चौक पर सभी जमकर थिरके. इस मौके पर पूर्व विधायक शशि भूषण सामड ने शोभा यात्रा में शामिल लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. कुड़मी समाज के लोगों ने बताया कि अपनी भाषा, संस्कृति, सभ्यता को जीवित रखना हम सभी का कर्तव्य है. संस्कृति व सभ्यता के बारे में आने वाली युवा पीढ़ी भी जाने, इसलिए प्रत्येक वर्ष इस तरह के आयोजन किए जाते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर डीसी ने की मैराथन बैठक
इस अवसर पर शोभा यात्रा में शामिल लोगों के बीच जगह-जगह चना, गुड़, शरबत, पानी भी बांटे गए. मौके पर जेबीकेएसएस के जिलाध्यक्ष करण महतो, आजसू पार्टी युवा मोर्चा के कोल्हान प्रभारी अमित महतो, कुड़मी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार, चंदन महतो, जितेंद्र महतो, शत्रुघ्न महतो, रवि महतो, दिनेश महतो, सूरज कटियार, शुभम महतो, यथार्थ महतो, झारखंड पिछड़ी मोर्चा की महिला नेत्री दमयंती नाग के अलावे टोटेमिक कुड़मी समाज के जुड़े सदस्य, लगभग 50 गांवों के बड़ी संख्या में कुड़मी समाज के महिला-पुरुष शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : कांग्रेस सह प्रभारी 15 को सरायकेला आएंगे
Leave a Reply