Chakradharpur (Shambhu Kumar) : शहर के वार्ड संख्या 6 मारवाड़ी स्कूल के पीछे सोमवार देर रात एक घर में चोरों ने लगभग 50 हजार रुपए की चोरी कर ली. बताया जाता है कि मारवाड़ी स्कूल के पीछे रहने वाले मनोज महतो अपनी पत्नी अमृता देवी समेत परिवार के सभी सदस्य सोनुवा के बेलपोस में एक शादी समारोह में गए थे. सभी रात लगभग ढाई बजे शादी समारोह से लौटे तो देखा कि घर में चोरी हो गई है.

इसे भी पढ़ें : चांडिल : भाजयुमो ने विभिन्न मांगों को लेकर उपायुक्त के नाम एसडीओ को सौंपा मांग पत्र
इस संबंध में मनोज महतो ने बताया कि रात ढाई बजे वे परिवार के साथ बेलपोस से लौटे तो घर के मुख्य गेट का दरवाजा का कुंडी कटा हुआ था. घर के अंदर प्रवेश किए तो देखा गोदरेज खुला हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है. गोदरेज में रखा पांच हजार रुपए व चांदी के आभूषण गायब हैं. उन्होंने बताया कि लगभग 50 हजार रुपए की चोरी हुई है. इधर मंगलवार शाम तक चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज नहीं कराया गया था. मनोज कुमार महतो ने बताया कि देर शाम थाना जाकर घटना के संबंध में मामला दर्ज कराएंगे.


