- उन्नति का पहिया के तहत विद्यार्थियों के बीच बांटी गई 742 साइकिल
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : उन्नति का पहिया योजना के तहत गुरुवार को चक्रधरपुर के मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में साइकिल नहीं होने के कारण छात्र-छात्राएं समय पर विद्यालय नहीं पहुंच पाते हैं. सरकार की ओर से साइकिल मिलने से विद्यार्थियों को विद्यालय जाने में सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना है. राज्य सरकार की तरह-तरह के कल्याणकारी योजनाएं चलाकर आर्थिक रुप से कमजोर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सहयोग किया जा रहा है. इससे लोगों को लाभ मिल रहा है. विद्यालय से जोड़ने के लिए जिस तरीके से सिटी बजाओ अभियान चलाया गया था, उसी प्रकार विद्यार्थियों की पढ़ाई को लेकर सरकार इस योजना के तहत साइकिल वितरण कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : मजदूर व यूनियन की एकजुटता से सेल प्रबंधन परेशान – मधु कोड़ा
बीडीओ ने योजना के बारे में दी विस्तार से जानकारी
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी गिरजानंद किस्कू ने भी योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. इस मौके पर विधायक सुखराम उरांव व अन्य अतिथियों ने उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया. कार्यक्रम के दौरान कुल 742 विद्यार्थियों के बीच साइकिल बांटी गयी. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि भाग एक की जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी हांसदा, भाग तीन की जिला परिषद सदस्य मीना जोंको, प्रखंड प्रमुख ज्योति सिजुई, उप प्रमुख विनय प्रधान, आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष रामलाल मुंडा, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ताराकांत सिजुई, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनोज कुमार सिन्हा, शिक्षा विभाग के बीपीओ बलराज कपूर, संतोष कुमार, मुखिया लक्ष्मी केराई के अलावे विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
Leave a Reply