Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर बंदगांव प्रखंड की भालूपानी पंचायत स्थित चिंगीदा में आवासीय सेतु पाठ्यक्रम केंद्र का सोमवार को प्रखंड प्रमुख पीटर घनश्याम तियु एवं बाल अधिकार सुरक्षा मंच के अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य कराईकेला तीरथ जामुदा ने निरीक्षण किया. सामाजिक संस्था अस्पायर के सौजन्य से ड्राप आउट बच्चों को आवासीय निशुल्क शिक्षा दी जाती है.वर्तमान में इस केंद्र में 70 बच्चें अध्ययनरत हैं. आवासीय सेतु के परिधि में करीब 15 गांव हैं, जो बीहड़ जंगल में बसा है. इस बीहड़ जंगल में कहीं भी हाईस्कूल या मध्य विद्यालय नहीं है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जेल में जन्में भगवान कृष्ण माया से प्रेरित होकर पहुंचे गोकूल धाम – हिमांशु महाराज
उस कारण बच्चे आगे पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. प्रखंड प्रमुख पीटर घनश्याम तियु बच्चों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना. मौके पर उन्होंने कहा कि विद्यालय विकास हेतु पीसीसी सड़क और पुलिया का निर्माण करा दिया जायेगा. वहीं तीरथ जामुदा ने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे समझाया एवं लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. मौके पर प्रखंड समन्वयक गुरुचरण बानरा, पुरुषोत्तम, गंगाधर, ज्योति, अल्फ़ा, प्रेम, मंगल सहित अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : छोटा गोविंदपुर के रक्षित झा ने जीता गोल्ड
Leave a Reply