Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां-बड़ाबाम्बो रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार अहले सुबह हावड़ा-मुंबई मेल दुघर्टना में 23 घायल यात्रियों को इलाज के लिए चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बुधवार को 23 में से 11 घायल यात्रियों की स्थिति में सुधार होने पर छुट्टी दे दी गई. वहीं विभिन्न जगहों से पहुंचे इन यात्रियों के परिजन चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल पहुंचकर साथ ले गये. रेलवे अस्पताल में अब भी 12 घायल यात्री इलाजरत हैं. रेलवे अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि 11 यात्रियों की हालत में सुधार होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. इधर अस्पताल में इलाजरत घायल मरीजों ने बताया कि अस्पताल की ओर से स्वास्थ्य संबंधी हर तरह की सुविधाएं मिल रही हैं. अस्पताल में इलाजरत पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी बादल कुमार दास ने बताया कि ट्रेन हादसे में उनका एक बैग छूट गया, जो नहीं मिल सका. उस बैग में कुछ पैसों के साथ-साथ जरुरी कागजात थे. रेलवे प्रशासन बैग ढूंढ़ने में मदद करती तो बेहतर होता. वे हावड़ा से मुंबई जा रहे थे. वहीं माधव मंडल नामक घायल यात्री ने भी ट्रेन हादसे के दौरान बैग ट्रेन में ही छूटने की बात कही.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : इसरो साल में दो एजीएम व एमएसएमई के लिए करेगा काम
Leave a Reply