- पांच से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का स्कूल में कराना है नामांकन : बीडीओ
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : बंदगांव प्रखंड के बिरसा भगवान प्लस टू उच्च विद्यालय में शुक्रवार को स्कूल रुआर 2024 कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ नम्रता जोशी, बीईईओ रंजना पांडे, प्रमुख पीटर घनश्याम तियु उपस्थित थे. कार्यशाला का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया. मौके पर बीडीओ नम्रता जोशी ने कहा कि कार्यशाला में 5 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन और उनके ठहराव हेतु प्रयास करना है. यह कार्यक्रम एवं प्रोजेक्ट इंम्पैक्ट पूरी तरह विद्यालय में लागू करने के लिये रखा गया है. इसकी सफलता में विद्यालय में गठित विभिन्न क्लबों, विद्यालय प्रबंधन समिति, माता समिति सरस्वती वाहिनी, बाल संसद सदस्य, जनप्रतिनिधियों, सरकारी व गैर-सरकारी संगठनों के सहयोग से विद्यालय से बाहर रह रहे बच्चों को चिन्हित कर विद्यालय से जोड़ा जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Dumaria : भूमिज भाषा को शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल करने की विधायक ने की मांग
27 जुलाई से 16 अगस्त तक चलेगा अभियान
बीईईओ रंजना पांडे ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से समावेशी शिक्षा और कक्षा प्रोन्नति का उद्देश्य पूरा करने के लिए सीडब्ल्यूएसएन समेत शत-प्रतिशत बच्चों को विद्यालय से जोड़ा जाएगा. इस दौरान बीपीओ काली प्रसाद ने बताया कि यह अभियान 27 जुलाई से 16 अगस्त तक विद्यालय स्तर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर चलाई जाएंगी. इस अवसर पर बीआरपी अनिल महतो, पुष्पा सांडिल, लोकनाथ सारंगी, करम सिंह, संजीव मंडल, सत्यनारायण प्रधान समेत सभी विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं मौजूद थे.
Leave a Reply