- हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विद्युत रंजन षाड़ंगी करेंगे उद्घाटन
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : लंबे इंतेजार के बाद रविवार को चक्रधरपुर के आसनतलिया में बनकर तैयार पोड़ाहाट एसडीजेएम कोर्ट भवन (अनुमंडल व्यवहार न्यायालय) का उद्घाटन किया जाएगा. एसडीजेएम कोर्ट भवन का उद्घाटन झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विद्युत रंजन षाड़ंगी करेंगे. इस अवसर पर हाईकोर्ट व जिला के अन्य कई न्यायाधीश भी मौजूद रहेंगे. उद्घाटन समारोह की तैयारी को लेकर शनिवार दिन भर अधिकारी जुटे रहे. इस दौरान भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सैफुल्लाह अंसारी की देखरेख में भवन की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई के साथ-साथ झाड़ियों की साफ-सफाई का काम किया गया. वहीं पोड़ाहाट एसडीजेएम कोर्ट भवन उद्घाटन को लेकर पंडाल निर्माण भी कराया गया है. वहां भवन उद्घाटन से संबंधित कार्यक्रम आयोजित होगी. इधर एसडीजेएम कोर्ट भवन का उद्घाटन होने को लेकर स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है.
इसे भी पढ़ें : धनबाद: डीएमएफटी मद से 550 लाख की योजनाओं को मंजूरी
वर्ष 2019 से बनकर तैयार है भवन
चक्रधरपुर के आसनतलिया में वर्ष 2009 में पोड़ाहाट एसडीजेएम कोर्ट भवन एवं न्यायधीशों व कर्मचारियों के अलावे कोर्ट भवन परिसर में ही रहने के लिए आवास बनाया गया था. लगभग नौ एकड़ में बने एसडीजेएम कोर्ट निर्माण में लगभग 20 करोड़ व आवास निर्माण में 18 करोड़ रुपये खर्च हुये हैं, लेकिन निर्माण के पांच साल से उद्घाटन का इंतजार किया जा रहा था.
इसे भी पढ़ें : लातेहार: स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बनाए रखना जरुरी – पूनम
चक्रधरपुर के विधायक सुखराम ने सदन में उठाया था मामला
चक्रधरपुर के आसनतलिया में एसडीजेएम कोर्ट भवन व आवास बनकर तैयार रहने के बावजूद उद्घाटन नहीं होने का मामला चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने 2 मार्च 2024 को विधानसभा में उठाया था. इसके बाद इसके उद्घाटन को लेकर तेजी लायी गई.
इसे भी पढ़ें : लातेहार: चेतलाल ने निंदिर गांव में सुनी लोगों की समस्याएं
भवन में कई जगह आयी दरारें
वर्ष 2019 में पोड़ाहाट एसडीजेएम कोर्ट भवन बनकर तैयार रहने के बावजूद उद्घाटन नहीं होने व हैंडओवर नहीं किये जाने के कारण उसमें जगह-जगह दरारें आ गई हैं. साथ ही परिसर में बनाये गई सड़क में भी दरार आ गई है. पूरे परिसर में जगह-जगह बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग गई हैं. वहीं कोर्ट परिसर में बनाये गये फव्वारे भी टूट चुके हैं. इसकी मरम्मत का कार्य किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : नॉर्मलाइजेशन की आड़ में भ्रष्टाचार, हेमंत सरकार गयी इस बारः अमर बाउरी
वर्ष 1982 से था लोगों को था एसडीजेएम कोर्ट का इंतजार
वर्ष 1982 से चक्रधरपुर वासियों को एसडीजेएम कोर्ट का इंतजार था. 42 साल बाद लोगों का सपना पूरा हो पा रहा है. 26 जनवरी 1982 को चक्रधरपुर अनुमंडल की स्थापना हुई थी, लेकिन अनुमंडल कोर्ट चाईबासा में संचालित था. पोड़ाहाट अनुमंडल के चक्रधरपुर, बंदगांव, सोनुवा, गुदड़ी, गोईलकेरा, मनोहरपुर व आनंदपुर के लोगों को कोर्ट संबंधित कार्य के लिए चाईबासा जाना पड़ता था. अब लोगों की यह समस्या दूर होगी. चक्रधरपुर के बोड़दा में जेल भी बनकर तैयार है. संभवत: जल्द ही इसका भी उद्घाटन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : लातेहार: चेतलाल ने निंदिर गांव में सुनी लोगों की समस्याएं
42 साल बाद लोगों का सपना हो रहा पूरा : सुब्रत
चक्रधरपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुब्रत कुमार प्रधान ने कहा कि 42 साल बाद पोड़ाहाट अनुमंडल वासियों का सपना पूरा हो रहा है. चक्रधरपुर बार एसोसिएशन में भी इसे लेकर खुशी है. उन्होंने कहा कि रेलवे के टांकी बंगला में वर्षों पूर्व सिविल कोर्ट का एक दो कैंप संचालित होता था. इसका पूर्ण दर्जा के लिए अधिवक्ता भी संघर्षरत थे.
Leave a Reply