Chakradharpur (Shumbhu Kumar) : रक्षा संघर्ष समिति का रोलाडीह स्कूल मैदान में पिछले 3 दिनों से चल रहा आमरण अनशन समझौता के बाद रविवार को समाप्त हो गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश के बाद शिक्षा विभाग के एरिया अफसर अविनाश कुमार अनशन स्थल पहुंचकर अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन खत्म करने का आग्रह किया. अधिकारियों के काफी मशक्कत के बाद अनशनकारियों ने अपना अनशन वापस लिया. रक्षा संघर्ष समिति के अध्यक्ष अशोक तांती, संयोजक पंडित महतो, कोषाध्यक्ष प्रधान बंकिरा को एरिया ऑफिसर अविनाश कुमार ने अपने हाथों से जूस पिलाकर अनशन को खत्म कराया. ज्ञात हो कि रक्षा संघर्ष समिति ने रोलाडीह के शिक्षकेत्तर कर्मचारी को पुनः रोलाडीह हाई स्कूल में वापसी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों ने पद्दोन्नति व ग्रेड पे की विसंगतियां दूर करने की मांग की
रोलाडीह हाई स्कूल में योगदान करने का दिया आदेश
हालांकि अनशनकारियों ने आमरण अनशन तब तक जारी रखने का मांग रखा जब तक अधिसूचना जारी नहीं हो जाती. एरिया अफसर ने अविलंब अंग्रेजी शिक्षक की प्रतिनियुक्ति राजकीय उच्च विद्यालय रोलाडीह में कर दिया. इसके साथ ही प्रशिक्षण स्कूल चैनपुर में प्रतिनियुक्त रोलाडीह हाई स्कूल के शिक्षक अजय कुमार महतो की प्रतिनियुक्ति रद्द करते हुए जिला शिक्षा विभाग ने राज्य को पत्र भेज दिया. जिसके बाद 1 सप्ताह के अंदर अजय कुमार महतो की प्रतिनियुक्ति रद्द होने की बात कही. मनोहरपुर प्रखंड के ईश्वर पाठक प्लस टू उच्च विद्यालय में प्रतिनियुक्त शिक्षकेतर कर्मचारी प्रीतिबांती होरो की भी प्रतिनियुक्ति रद्द करते हुए अविलंब रोलाडीह हाई स्कूल में योगदान करने का आदेश दिया.
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया : गूंज महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन
योगदान नहीं करने की स्थिति वेतन रोकने का दिया आदेश
इस संबंध में शिक्षा विभाग ने बताया कि अधिसूचना के आधार पर यदि प्रीतिबांती होरो योगदान नहीं करती तो उनके वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया. मुख्य प्रमुख रूप से लीलाराम तांती, मधु सामड, हरीश गोप, कानू गोप, जसवंत महतो, अंगद महतो, श्यामलाल सामड, दिलीप हेमरोम, नाथो हेमराम, सुशील प्रधान, सुबोध प्रधान, रोलाडीह हाई स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक खिरोद महतो, स्कूल के प्रधानाध्यापक जोसेफ टोपनो, दिलीप महतो, भागीरथी महतो, जितेन महतो, मानेश्वर महतो, हरिशंकर महतो, भुवनेश्वर महतो, सदो बंकीरा, अंजना महतो, लक्ष्मण तांती, रामा तांती, राजकुमार महतो, अलावा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
Leave a Reply