Chakradharpur (Shambhu Kumar): युवा कांग्रेस के तत्वावधान में चलाये जा रहे इंदिरा फैलोशिप कार्यक्रम के शक्ति क्लब के तहत रविवार को चक्रधरपुर के जीईएल चर्च प्रांगण में बैठक हुई. मौके पर मौजूद शक्ति क्लब की संस्थापक अनुप्रिया सोय व सह संस्थापक प्रियंका मुंडू ने मुख्यमंत्री बहन-बेटी स्वावलंबन योजना के बारे में महिलाओं को जानकारी दी. मौके पर महिलाओं ने क्षेत्र में पानी की समस्या के रहने के कारण होने वाली दिक्कतों से अवगत कराया. महिलाओं ने बताया की मोहल्ले में गंदगी का अंबार लगा रहता है. अनुप्रिया सोय ने आश्वस्त किया कि जल्द ही वे नगर पालिका के अधिकारियों से मिल कर समस्याओं पर चर्चा करेंगी, ताकि जल्द समाधान हो सकें. मौके पर रेशमा मुंडू, हेलेन एक्का, जसमणी इक्का, जनिक सोय आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : कैपासिटी बिल्डिंग कार्यक्रम का आयोजन कर शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण
[wpse_comments_template]