- विधायक सुखराम उरांव ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : पश्चिमी सिंहभूम जिला की कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में छात्राओं के नामांकन में अनियमितता बरते जाने को लेकर चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में विधायक सुखराम उरांव ने कहा है कि पश्चिमी सिंहभूम जिला के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में नामांकन पर पारदर्शिता नहीं बरती गई है. दाखिला में भारी अनियमिता के साथ-साथ जिला द्वारा जारी नामांकन हेतु चयनित सूची में ना सांसद, ना विधायक के प्रतिनिधि का हस्ताक्षर है. इससे साफ पता चलता है कि यह हस्ताक्षर फर्जी है. स्कूल के वार्डन, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी सभी की मिलीभगत से सूची तैयार की गई है. वार्डन द्वारा नामांकन के नाम पर उगाही की सूचना अभिभावकों से मिली है. इसके पूर्व में भी वार्डनों की शिकायत मेरे संज्ञान में आया है. छात्रावास में छात्राओं को दी जाने वाली सामग्रियों में भी भारी मात्रा में कटौती की सूचना अभिभावकों से मिली है. छात्राओं द्वारा वार्डन की शिकायत करने पर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है, इसलिए यह जांच का विषय है.
इसे भी पढ़ें : Chandil : रेडियम लगाने के नाम पर वाहन चालकों से अवैध वसूली, विरोध
Leave a Reply