- श्रद्धालु के बोल बम के जयकारे से गूंजता रहा पूरा क्षेत्र
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : सावन महीने की पहली सोमवारी सुबह से हो रही बारिश के बीच चक्रधरपुर व आसपास क्षेत्र के शिवालयों में जलाभिषेक व पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु पहुंचे. चक्रधरपुर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी. महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जल, दूध से अभिषेक कर पूजा अर्चना की. भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र, भांग, धतुरा अन्य फल, फूल चढ़ाया गया. कई मंदिरों में भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया. वहीं पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद बांटे गए. इस अवसर पर शिवालयों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : पैसे के अभाव में शव 13 घंटा अस्पताल में पड़ा रहा
इन मंदिरों में भगवान शिव की पूजा के पहुंचे श्रद्धालु
चक्रधरपुर की रेलवे के आरई कॉलोनी शिव मंदिर, पंडित हाता शिव मंदिर, सोनुवा बस स्टैंड शिव मंदिर, लोको कॉलोनी शिव मंदिर, श्मशान काली मंदिर स्थित शिव मंदिर, टाउन काली स्थित शिव मंदिर, पुरानी रांची रोड स्थित शिव मंदिर, इतवारी बाजार स्थित शिव मंदिर में लोगों ने जलाभिषेक और पूजा अर्चना की. इसके अलावे शहर से सटे देवगांव स्थित देवेश्वर शिव मंदिर, जरकी गांव स्थित शिव मंदिर, चंद्री शिव मंदिर, लोटा पहाड़ स्थित बेगुना शिव मंदिर समेत अन्य शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालु काफी संख्या में पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दो शराब दुकानों में चोरी
महादेवशाल धाम में जलाभिषेक के लिए दूर दराज से पहुंचे लोग
झारखंड के दूसरे बाबा धाम के नाम से विख्यात पश्चिमी सिंहभूम जिला के गोइलकेरा स्थित महादेवशाल धाम शिव मंदिर में सावन के पहले सोमवार पर जलाभिषेक व पूजा अर्चना के लिए दूर दराज से लोग पहुंचे. हालांकि पहली सोमवारी में ज्यादा भीड़ नहीं रही. सोमवार को अहले सुबह मंदिर के द्वार खोल सबसे पहले पुजारी ने विधिवत पूजा अर्चना की. इसके बाद महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने कतार में लगकर जलाभिषेक किया. विभिन्न जगहों से महिला-पुरुष श्रद्धालु पैदल व डाक बम कांवर लेकर जलाभिषेक के लिए पहुंचे थे. वहीं विभिन्न ट्रेनों का ठहराव महादेवशाल स्टेशन पर होने से श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत हुई.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : पहली सोमवारी को घाटशिला के विभिन्न शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़
सामाजिक संगठनों ने श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद का किया वितरण
चक्रधरपुर, मनोहरपुर, आनंदपुर, सोनुवा, गोइलकेरा, कराईकेला, चाईबासा, कोल्हान प्रमंडल के विभिन्न जगहों के अलावा झारखंड के अन्य क्षेत्र व ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ से भी श्रद्धालुओं ने यहां पहुंचकर जलाभिषेक व पूजा-अर्चना की. महादेवशाल सेवा समिति की ओर से मंदिर में महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग कतार में जलाभिषेक करने की व्यवस्था की गई थी. वहीं मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. इस अवसर पर कई सामाजिक संगठनों द्वारा श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद स्वरूप खीर, पूड़ी, सब्जी, खिचड़ी इत्यादि बांटे गए. यहां श्रावणी मेला लगाया गया है. जहां पूजा पाठ की सामग्रियों के आलावा बच्चों के खिलौने, खानपान आदि की दुकान लगाई गई हैं. मेला में लोगों ने पूजा संबंधी सामग्रियों के अलावा जरूरत के अन्य सामान की खरीदारी की.
Leave a Reply