Chakradharpur (Shambhu Kumar) : बंदगांव-पर्यटन कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव मोईन खान, जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की एवं विमल कुमार सहित अन्य पदाधिकारी ने बुधवार को सुदूरवर्ती बंदगांव प्रखंड के हिरणी फॉल का निरीक्षण किया. निरिक्षण के दौरान संयुक्त सचिव ने हिरणी फॉल में पर्यटकों के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया. संयुक्त सचिव मोईन खान ने हिरणी फॉल के समीप गेस्ट हाउस का भी निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें : Chandil : पाटपुर में आजसू का मिलन समारोह
पर्यटन कर्मियों ने संयुक्त सचिव को बताई अपनी समस्या
इस दौरान गेस्ट हाउस का नवीनीकरण करने को कहा, ताकि हिरणी फॉल आने वाले पर्यटकों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो. वहीं सभी ने हिरणी फॉल के प्राकृतिक मनमोहक दृश्य का आनंद उठाया. संयुक्त सचिव मोईन खान ने हिरणी फॉल की साफ-सफाई एवं सुंदरता देखकर वहां कार्यरत पर्यटन कर्मियों की काफी प्रशंसा की. इस दौरान पर्यटन कर्मियों ने आठ महीने से मानदेय भुगतान नहीं होने, पहचान पत्र, ड्रेस आदि समस्याएं संयुक्त सचिव को बताईं. मौके पर पर्यटन कर्मी नंदराम पूर्ति, सचिन पूर्ति, संजीव पूर्ति, कानू पूर्ति, बीर सिंह पूर्ति, आनू पूर्ति आदि मौजूद थे.
Leave a Reply