Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर प्रखंड की आसनतलिया पंचायत के इंदकाटा गांव स्थित मोहरांगटांड मैदान में स्व. सौरभ महतो मेमोरियल दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुआ. समापन समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ.विजय सिंह गागराई, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य मुखिया नरसिंह बोदरा उपस्थित थे. क्रिकेट का फाइनल मुकाबला जामिद क्रिकेट टीम व राखा क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. जामिद की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाया और राखा की टीम को 53 रन बनाने का लक्ष्य दिया. राखा की टीम ने 2 ओवर एक गेंद में ही बिना विकेट गवाएं 53 रन का लक्ष्य पूरा कर विजेता बन गया. इस मौके पर विजेता वह उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया. इससे पहले इससे पहले मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य मुखिया नरसिंह बोदरा ने स्व सौरभ महतो की तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का उद्घाटन किया.
इसे भी पढ़ें : Chandil : ओवरटेक कर रही कार की ट्रक से टक्कर, एक घायल
Leave a Reply