Chakradharpur (Shambhu Kumar) : बंदगांव भाग दो की जिला परिषद सदस्य बसंती पूर्ति ने कोल्हान आयुक्त कार्यालय में मांग पत्र सौंप कर चार साल से लंबित चौकीदार नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा करने की मांग की है. बसंती पूर्ति ने आयुक्त को सौंपे मांग पत्र में कहा गया है कि चार साल पहले पश्चिमी सिंहभूम जिले में चौकीदार की सीधी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई थी. इसके लिए 23 मार्च 2020 को लिखित परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई थी. लेकिन कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दी गई थी. हाईकोर्ट के आदेशानुसार तीन माह में नियुक्ति प्रक्रिया को पूरी करनी थी. कोरोना महामारी के बाद गुमला, साहेबगंज, गिरीडीह, पूर्वी सिंहभूम सहित अन्य जिलों में यह प्रक्रिया चल रही है, लेकिन पश्चिमी सिंहभूम जिले में अब तक यह प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है. इसलिए पश्चिमी सिंहभूम जिले में भी योग्य उम्मीदवारों की सूची तैयार कर नियुक्ति प्रक्रिया को शुरू की जाए.
इसे भी पढ़ें : Chandil : कुकड़ू में थम नहीं रहा जंगली हाथियों का उत्पात
Leave a Reply