Chakradharpur (Shambhu Kumar) : शहर की पुरानीबस्ती स्थित मौसीबाड़ी (गुंडिचा मंदिर) से सोमवार की शाम निकाली गई बाहुड़ा यात्रा मंगलवार को संपन्न हुई. भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ मंगलवार को श्री मंदिर पहुंचे. सोमवार को बाहुड़ा रथयात्रा के पहले दिन प्रभु जगन्नाथ के रथ को विश्राम के लिए पुरानी बस्ती स्थित गणेश मंदिर के समीप रोक दिया गया था. मंगलवार की शाम पुनः श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ रथ को खींचा. इस मौके पर चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने भी पुरानी बस्ती पहुंचकर श्रद्धालुओं के साथ रथ खींचा. रथ के ऊपर से श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद उछाल कर बांटे गए. पुरानी बस्ती में लोग अपने घरों के बाहर प्रभु जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र, बहन सुभद्रा के दर्शन व स्वागत के लिए आरती की थाली लेकर मौजूद थे. गणेश मंदिर से रथ को खींचते हुए श्रद्धालु श्री मंदिर तक लेकर पहुंचे. इसके बाद श्री मंदिर में प्रतिमा स्थापित की गई.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : योद्धा स्पोर्टिंग क्लब के शिविर में 100 यूनिट रक्त संग्रह
Leave a Reply