Chakradharpur (Shambhu Kumar) : खरीफ फसल सीजन में बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत मंगलवार को गुदड़ी के किसानों को शत-प्रतिशत अनुदान पर उन्नत किस्म के मक्का बीज एनएचएम 803 का वितरण किया गया. यह वितरण जिला कृषि विभाग सह आत्मा द्वारा किया गया. इससे किसान कम उपजाऊ जमीन में मक्का की खेती कर अधिक मुनाफा कमा पायेंगे. इस दौरान गुदड़ी के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अजीत भुइंया ने गुदड़ी प्रखंड के 30 किसानों के बीच मक्का बीज का वितरण किया. मौके पर काफी संख्या में किसान उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : योद्धा स्पोर्टिंग क्लब के शिविर में 100 यूनिट रक्त संग्रह
Leave a Reply