Chakradharpur (Shambhu Kumar) : पश्चिमी सिंहभूम जिला के गोईलकेरा प्रखंड की सुदूरवर्ती क्षेत्र बारा पंचायत के टाटीबेड़ा गांव में मंगलवार को मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक सह पूर्व मंत्री जोबा माझी ने डीएमएफटी फंड से बनने वाले दो सड़क का शिलान्यास किया.दोनों सड़क का निर्माण हो जाने से कई गांव के ग्रामीणों को सुविधा होगी. साथ ही रांची की दूरी भी कम हो जाएगी.टाटीबेड़ा गांव स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मैदान में विधायक सह पूर्व मंत्री जोबा माझी ने बारा पंचायत के बारा गांव में घनश्याम पूर्ति के घर से टाटीबेड़ा सीमा तक पीसीसी सड़क व बारा पंचायत के तामसाई मुख्य सड़क से बन्दुकाबेड़ा से बीडी पोटो जाने वाली सड़क तक पीसीसी सड़क का शिलान्यास पूजा अर्चना कर शिलापट्ट का अनवरण कर किया.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : अन्नपूर्णा देवी से मिला विभावि स्नातकोत्तर शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को भी पूर्व मंत्री जोबा माझी ने संबोधित किया. मौके पर पूर्व मंत्री जोबा माझी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल में राज्य में तेजी से विकास हुआ है.गलत तरीके से मुख्यमंत्री को जेल भेजा गया है, जिसका जवाब आगामी चुनाव में जनता देगी. उन्होंने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में चिन्हित कर सड़क, पुल-पुलिया का निर्माण कार्य के साथ-साथ अन्य विकास कार्य किये जा रहे हैं, इसमें स्थानीय ग्रामीण भी अपना सहयोग प्रदान करें.उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में वन पट्टा का वितरण जब शुरु होने की बात हुई तो मैंने मंत्री रहते हुये यह निर्णय लिया था कि इसी टाटीबेड़ा मैदान से वन पट्टा वितरण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे लोगों की समस्या दूर की जा रही है.शहीद देवेन्द्र माझी ने जो सपना क्षेत्र के लोगों के लिए देखा था, उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी को हाईकोर्ट से झटका, अमित शाह पर टिप्पणी के केस में याचिका खारिज
इस मौके पर झारखंड आंदोलनकारी सह शिक्षिका मिनी सोय, गोईलकेरा के थाना प्रभारी राहुल कुमार, गोईलकेरा प्रखंड के बीडीओ विवेक कुमार ने भी संबोधित करते हुये राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को लेने की बात कहीं.थाना प्रभारी राहुल कुमार ने कहा कि क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है,वहीं बीडीओ विवेक कुमार ने पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर झामुमो नेता अकबर खान,रौशन मुर्मू, नंद किशोर कुन्टीया, हरिश बोदरा, कार्य कराने वाले संवेदक, रघुनाथ तियु समेत स्थानीय महिला-पुरूष ग्रामीण मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : एकादशी पर झरिया श्याम मंदिर से निकली भव्य निशान शोभायात्रा
नोवामुंडी : मारपीट करने वाले पांच लोगों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज
Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : जगन्नाथपुर के मौला नगर निवासी आकिब जावेद ने पांच लोगों के खिलाफ जानलेवा मारपीट करने का मामला थाना में दर्ज कराया है. 19 फरवरी को जगन्नाथपुर थाना में दर्ज मामले में अनवर अंसारी ,नवाज हुसैन उर्फ बिरसा, अजय, तौसीफ, आसिफ इकबाल और पुतलु को जानलेवा मारपीट के आरोपी बनाया है. मामले को लेकर बताया गया है कि 6 से 7 महीने पूर्व हाईवा संख्या जेएच 05 सीवाई 1215 के ट्रांसपोर्टर अनवर अंसारी उर्फ जोनी के देखरेख में चल रहा था. हाईवा मलिक सयाल जोड़ा निवासी अनिल कुमार महतो का अनवर अंसारी के द्वारा 6 लाख रुपया बकाया हो गया था.
इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी को हाईकोर्ट से झटका, अमित शाह पर टिप्पणी के केस में याचिका खारिज
इसलिए हाईवा को 18 फरवरी 2024 को कोटगढ़ स्थित चौक के पास खड़ी करने को कहा गया. ट्रांसपोर्ट अनवर अंसारी ने एक स्कॉर्पियो में अपने 5-6 लोगों के साथ आया और हाईवा गाड़ी को जबरदस्ती जगन्नाथपुर की ओर ले जाने लगा. जब जगन्नाथपुर चौक के पास हाइवा लेकर उक्त लोग पहुंचे तो अनिल कुमार महतो के साथ आकीब जावेद भी वहां आ गया. उक्त लोगों ने अचानक आकिब जावेद के साथ गाली गलौज करते हुए जानलेवा मारपीट करने लगे. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आकिब जावेद और अनिल कुमार महतो के बीच दोस्ती रहने के कारण ही उसके साथ मारपीट किया गया.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : स्कूलों के वित्तीय मामलों का अंकेक्षण
Leave a Reply