Chakradharpur (Shambhu Kumar) : पुरी से ऋषिकेश जा रही उत्कल एक्सप्रेस में सफर के दौरान एक दिव्यांग महिला के साथ ट्रेन के पेन्ट्रीकार में कार्यरत कर्मी ने अप्राकृतिक यौनाचार किया. आरोपी पेन्ट्रीकर्मी को ट्रेन में सफर कर रहे लोगों ने पकड़कर चक्रधरपुर जीआरपी के हवाले कर दिया. जीआरपी अधिकारी आरोपी से पूछताछ व मामले की जांच कर रहे हैं. बताया जाता है कि एक दिव्यांग महिला अपने 10 वर्षीय बेटे के साथ भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन से 18477 पुरी से ऋषिकेश जाने वाली कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस में सवार हुई थी. महिला ट्रेन के एस 3 में अपने पुत्र के साथ सफर कर रही थी. ट्रेन जब कटक जंक्शन से खुलकर जाजपुर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो महिला ट्रेन के टॉयलेट में जा रही थी.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों ने उठाया लाभ
इसी दौरान ट्रेन के टॉयलेट के पास खड़े पेंट्रीकर्मी रामजीत ने महिला को टॉयलेट में ले जाकर अप्राकृतिक यौनाचार किया. महिला जब चिल्लाने लगी तो ट्रेन में सफर कर रहे दो युवकों ने बाथरूम का दरवाजा खुलवाकर महिला को बाहर निकाला. पेंट्रीकर्मी रामजीत शराब के नशे में धुत था. ट्रेन जब चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तो युवकों ने आरोपी पेंट्रीकर्मी रामजीत को जीआरपी के हवाले कर दिया. वहीं महिला भी चक्रधरपुर में उतरकर मामले की जानकारी जीआरपी को दी. पीड़ित महिला ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के झांसी की रहने वाली है और ओडिशा के नयागढ़ जिला अपने मायके से झांसी जा रही थी. ट्रेन के टॉयलेट में ले जाकर शराब के नशे में धुत पेंट्रीकर्मी ने जबरदस्ती अप्राकृतिक यौनाचार किया. इधर जीआरपी अधिकारी महिला व आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं.
Leave a Reply