Chakradharpur (Shambhu Kumar) : मानसून के दस्तक देने में अब कुछ ही दिन बचे गए हैं. इसे लेकर पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी सह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रीना हांसदा के आदेश पर शहर के गली मोहल्लों में नालियों की साफ-सफाई की जा रही है. शहर के जिन मोहल्लों के सड़कों पर सबसे ज्यादा जलजमाव होता था, उन क्षेत्र के नालियों के ऊपर बने स्लैब को तोड़वाकर साफ-सफाई प्रारंभ की गई है. मंगलवार को पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा ने शहर के कपड़ा पट्टी रोड, गुदड़ी बाजार क्षेत्र, हो साई अन्य स्थानों पर जाकर साफ सफाई का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने मौजूद नगर परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों को कई दिशा निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा : जगह की कमी के कारण बेगनासाई मैदान में लगेगा चोया मेला
एसडीओ ने कहा कि नालियों की सफाई अच्छी तरीके से की जानी चाहिए, अगर साफ सफाई संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो इस बारे में अवगत कराएं. साथ ही उन्होंने लोगों से नालियों में कचरा ना फेंकने की बात कही. एसडीओ ने कहा कि कचरा को हमेशा डस्टबिन में ही फेंके. नालियों में कचरा फेंकने के कारण ही नालियां जाम होती है. मौके पर नगर परिषद के सिटी मैनेजर अभिषेक राहुल के अलावे अन्य कर्मचारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें :रांची: एक ही थाना में लंबे समय से जमे 191 वाहन चालकों का SSP ने किया तबादला
Leave a Reply