Chakradharpur (Sukesh Kumar) : चक्रधरपुर के कमलदेव गिरि हत्याकांड में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य हमलावर रकीब, जाहिद और उनके सहयोगी हाशिम व शकीर शामिल हैं. पुलिस ने इन्हें मंगलवार को जेल भेज दिया है. इस हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता सतीश प्रधान को पुलिस ने 23 नवंबर को ही जेल भेज दिया था. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस के समक्ष पूछताछ में हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. उनकी निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त हथियार एवं गोली भी बरामद किया गया है. यह जानकारी चाईबासा एसपी ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता में दी.
इसे भी पढ़ें : फर्जी छात्रों की सूची डालकर अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के डेढ़ करोड़ डकारे, 10 स्कूल सहित कल्याण विभाग के तीन कर्मियों पर केस
घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त स्कूटी एवं मोटरसाइकिल को अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद कर जब्त कर लिया गया है. कांड में फरार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी लगातार जारी है. उल्लेखनीय है कि चक्रधरपुर थाना अन्तर्गत भारत भवन चौक के पास 12 नवंबर को कमलदेव गिरि की हत्या कर दी गई थी. इस संबंध में 14 नवंबर को चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक ने एक टीम का गठन किया था.




