Chakradharpur (Shambhu Kumar) : शहर के केनाल रोड स्थित नवनिर्मित पंचमुखी हनुमान मंदिर में गुरुवार को प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू हुआ. इस अवसर पर मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा : मंडल कारा के जेलर अजय कुमार प्रजापति को मिली जान से मारने की धमकी
प्रसाद का किया जाएगा वितरण
कलश यात्रा केनाल रोड से निकलकर, टोकलो रोड, पुरानी रांची रोड, भगत सिंह चौक, थाना रोड होते हुए मुक्तिनाथ महादेव घाट पहुंची. यहां विधिवत पूजा अर्चना कर कलश में जल भरकर पुनः मंदिर लाया गया.इसके बाद यहां प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना प्रारंभ किया जाएगा. दोपहर में पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा. इस अवसर पर शहर के विभिन्न मोहल्लों से श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे रहे है.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा : क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस ने दुकानदारों से सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की
Leave a Reply