Chakradharpur (Shambhu kumar) : रविवार 2 अप्रैल को जनरक्षा संघर्ष समिति की ओर से रोलाडीह गांव स्थित विशेष विद्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में बीते दिनों संपन्न हुए रक्तदान शिविर की समीक्षा की जाएगी. बैठक दिन के 11 बजे से शुरू होगा. इस बात की जानकारी देते हुए संगठन के संयोजक पंडित महतो व अध्यक्ष अशोक तांती ने कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों से आग्रह है कि निर्धारित समय पर बैठक में शामिल रहें. कहा की रक्तदान को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. 2 अप्रैल को होने वाली बैठक के दौरान जनरक्षा संघर्ष समिति द्वारा आगामी दिनों में किए जाने वाले सामाजिक कार्य पर भी चर्चा की जाएगी. साथ ही क्षेत्र में बेहतर शिक्षा व्यवस्था, संस्कृति-सभ्यता को बढ़ावा देने पर भी विचार विमर्श किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : हतनातोडांग पंचायत के दो गांव से तीन ट्रांसफार्मर की हुई चोरी, थाना में मामला दर्ज
Leave a Reply