- आनंदपुर में करम पूर्व संध्या महोत्सव का आयोजन
- सांसद ने समाज की उन्नति के लिए एकजुट होने का किया आह्वान
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने सरना धर्म कोड पर कहा कि आदिवासियों की पहचान-अस्तित्व के लिए बार-बार संसद का दरवाजा खटखटाती रहेंगी. सांसद जोबा माझी बुधवार को आनंदपुर प्रखंड के हाई स्कूल मैदान में कुड़ुख सरना जागरण मंच मनोहरपुर-आनंदपुर प्रखंड कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित करम पूर्व संध्या महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं. सांसद ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने विशेष सत्र के माध्यम से सरना धर्म कोड को पास कर केंद्र सरकार के पास भेज दिया है. इसके लिए सरकार को बधाई देती हूं, लेकिन केंद्र सरकार से मांग है कि इस मांग को जल्द पूरा करें.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड खेलकूद प्रतियोगिता
सांसद ने उपस्थित लोगों को करम महोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि करम प्रेम, भाईचारा और प्रकृति से जुड़ने का माध्यम है. समाज की उन्नति और तरक्की के लिए एकजुट रहें. मौके पर सांसद समेत अन्य अतिथियों ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में बेहतर अंक से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया. महोत्सव के दौरान विभिन्न गांवों की मंडली ने नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं कार्यक्रम में अतिथियों को आयोजन समिति की ओर से पारंपरिक पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में झारखंड समेत ओडिशा से भी समाज के लोग शामिल हुए. मौके पर पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, संरक्षक बोदे खलखो, युवा संरक्षक विमल किस्पोट्टा, अध्यक्ष रोबी लकड़ा, सचिव रमेश तिर्की, बंधना उरांव, तिला तिर्की, प्रमोद केरकेट्टा, मणिलाल केरकेट्टा, बुधेश्वर धनवार, रामचंद्र कच्छप, झामुमो नेता जगत माझी, संजीव गंताइत समेत सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरूष उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Chandil : राम और कृष्ण जन्म की कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु
Leave a Reply