Chakradharpur (Shambhu Kumar) : बंदगांव थाना के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कारिका गांव में बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर आयोजित मेले में हब्बा-डब्बा जुआ बंद कराने पहुंची पुलिस पर कुछ लोगों ने पत्थर से हमला कर दिया. पथराव में थाना प्रभारी अभिजीत कुमार के साथ तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. घटना के बाद पुलिस हमला करने वाले छह लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा : जेएससीए अंतर संस्थानिक लीग मैच रविवार से चाईबासा में
मधु कोड़ा व सांसद गीता कोड़ा ने मेले का किया उद्घाटन
वहीं शनिवार दोपहर चाईबासा के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर भी बंदगांव थाना पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए. बताया जाता है कि कारीका गांव में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर मेला का आयोजन किया गया था. शुक्रवार को मेला के दौरान मुख्य रूप से झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, सांसद गीता कोड़ा भी उपस्थित हुए थे. शनिवार अहले सुबह बंदगांव थाना के पुलिस को सूचना मिली कि मेला में अवैध तरीके से जुआ का संचालन हो रहा है. इसकी सूचना मिलने पर कुछ पुलिसकर्मी जुआ बंद कराने के लिए कारिका गांव पहुंचे. इस पर हब्बा डब्बा संचालन करने वाले व कुछ ग्रामीण पुलिस पर ही बिफर गए. इस बीच पुलिस के जवानों ने इसकी सूचना बंदगांव के थाना प्रभारी अभिजीत कुमार को दी. थाना प्रभारी अभिजीत कुमार भी मौके पर कुछ जवानों को लेकर पहुंचे.
इसे भी पढ़ें :ग्रामीण यातायात सुविधाओं को सुदृढ़ बनाया जायेगा : उपायुक्त
हब्बा डब्बा संचालनकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में
इस बीच हंगामा कर रहे ग्रामीणों को खदेड़ने के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इससे थाना प्रभारी अभिजीत कुमार, सहायक अवर निरीक्षक विकास कुमार, आरक्षी रोशन तिर्की के सिर में चोट में लगी और तीनों घायल हो गए. सूत्रों के अनुसार इस बीच पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. इसके बाद मेला में भगदड़ मचा और हंगामा करने वाले वहां से भाग खड़े हुए. इधर पुलिस ने मेला संचालन समिति व हब्बा डब्बा संचालनकर्ताओं को हिरासत में लेकर थाना ले आई. साथ ही हब्बा डब्बा का डायस और अन्य सामान सहित हजारों रुपये नगद जब्त किया. इधर दोपहर में मामले की जांच पड़ताल के लिए एसपी आशुतोष शेखर बंदगांव थाना पहुंचे. इधर एसडीपीओ कपिल चौधरी बंदगांव थाना पहुंचे और मामले की जांची की. इस मामले को लेकर एसपी ने कहा कि इस मामले में एक नाबालिग की भी गिरफ्तारी हुई है. हब्बा डब्बा बंद कराने पर कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव किया है. जिससे तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा किसी प्रकार की हवाई फायरिंग नहीं की गई थी.
इसे भी पढ़ें :ग्रामीण यातायात सुविधाओं को सुदृढ़ बनाया जायेगा : उपायुक्त