- जानुमबेड़ा ब्राह्मणी नदी पर पुल के लिए आठ गांव के लोग जुटे
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर प्रखंड की केरा पंचायत की जानुमबेड़ा व सुरबुड़ा पंचायत के तिलोपदा गांव के बीच ब्राह्मणी नदी पर पुल निर्माण की मांग वर्षों की जा रही है. अब तक पुल निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में रोष है. पुल का निर्माण होने से चक्रधरपुर व बंदगांव प्रखंड की तीन पंचायत के लगभग 10 गांव के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. पुल की मांग वर्षों से होने के बावजूद निर्माण नहीं होने को लेकर आठ गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को जानुमबेड़ा गांव स्थित ब्राह्मणी नदी किनारे बैठक की. साथ ही नदी में उतरकर जमकर रोष प्रकट करते हुये आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया. ग्रामीणों ने एकजुटता के साथ कहा कि पुल नहीं तो वोट नहीं. ग्रामीणों के साथ विभिन्न पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ-साथ विभिन्न गांव के मुंडा व स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : कोयड़ा ब्वायज ने रॉक्सी को 1-0 से हरा खिताब जीता
ग्रामीणों ने कहा कि पुल निर्माण की मांग वर्षों से हो रही है, इसे लेकर पूर्व विधायक समेत वर्तमान विधायक को भी अवगत कराया गया था, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. पुल निर्माण का प्राक्कलन तैयार की जाने की भी बात बतायी जाती है, लेकिन धरातल पर कार्य प्रारंभ नहीं किया जा रहा है. उसे लेकर ही स्थानीय ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य हुये हैं. साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि पुल निर्माण नहीं होने पर इस बार विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार किया जाएगा. पुल नहीं होने के कारण रोजाना आवाजाही में ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ती है. साथ ही बरसात के मौसम में लंबी दूरी तय कर दूसरे रास्ते से आना-जाना पड़ता है. वहीं बरसात के कारण छात्र-छात्राएं स्कूल जाने से भी वंचित रह जाते हैं. इसे देखते हुये जल्द से जल्द पुल का निर्माण कराया जाए. इस मौके पर सुरबुड़ा पंचायत के मुखिया जंगल सिंह गागराई, केरा गांव के मुंडा मटुराम हेम्ब्रम, तिलोपदा गांव के मुंडा सुखलाल बोदरा, बुरुडीह गांव के मुंडा जॉन गागराई, मोहन सिंह हेम्ब्रम, अजीत हेम्ब्रम, हिन्दू वाडिंग, मानसिंह केराई, शिवचरण बोदरा, सालुका गागराई, श्याम सिंह केराई, जेटेया केराई, रासाय सामड समेत अन्य स्कूली छात्र-छात्राएं समेत लगभग आठ गांव के महिला-पुरूष ग्रामीण मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : जनता की समस्याओं को उनसे जुड़ कर दूर करें – दीपक बिरुवा
पुल निर्माण होने से तीन पंचायत को मिलेगा लाभ
जानुमबेड़ा ब्राह्मणी नदी पर पुल का निर्माण होने से चक्रधरपुर प्रखंड के केरा, सुरबुड़ा व बंदगांव प्रखंड की भालुपानी पंचायत के दर्जनों गांव के ग्रामीणों को लाभ पहुंचेगा. ग्रामीणों ने बताया कि पुल का निर्माण होने से तिलोपदा, जानुमबेड़ा, रासीपता,पताइकीर, डोमरा, बुरुडीह, ढीपासाई, कुदुरसाई समेत अन्य कई गांव के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा.
इसे भी पढ़ें : रामगढ़: दामोदर नदी में डूबी महिला का शव तेनुघाट से बरामद
Leave a Reply