Chakradharpur : झारखंड में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के पहले चरण के तहत पश्चिमी सिंहभूम जिले के चार प्रखंडों में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. पहले चरण के तहत जिले के चक्रधरपुर, सोनुवा, गोईलकेरा एवं बंदगांव प्रखंड में हो रहे मतदान में कुल 274471 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. चारों प्रखंडों में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में चल रही है. वहीं चक्रधरपुर के कई मतदान केंद्र रिलोकेट किए जाने के कारण खबर लिखे जाने तक वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है. इन मतदान केंद्रों में चक्रधरपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाईपी पश्चिम भाग, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाईपी पूर्वी, तथा नव प्राथमिक विद्यालय गुईबेड़ा आदि शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया और गुड़ाबांदा में मतदान शुरू, निर्भीक और निडर होकर मतदाता डाल रहे वोट
पूर्वाह्न 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत

बंदगांव- 29.0%
चक्रधरपुर- 10.0%
सोनुवा- 27.0%
गोईलकेरा- 22.0%

इसे भी पढ़ें: चांडिल : चारों प्रखंड में वोटिंग शुरू, महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा