Chakulia : चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार स्थित राणी सती मंदिर में रविवार को 21 जोड़ों द्वारा पुष्प रुद्राभिषेक हो रहा है. इस आयोजन के मुख्य यजमान ललिता मोर हैं. उड़ीसा के बारीपदा से आए पंडित कैलाश द्वारा पुष्प रुद्राभिषेक कराया जा रहा है. मंत्रोच्चारण से मंदिर परिसर गूंज उठा.
इसे भी पढ़ें : साहिबगंज : वरीय सिविल जज धर्मेंन्द्र कुमार ने कहा, ‘बुजुर्ग बोझ नहीं, हमारे वजूद हैं’
पुष्प रुद्राभिषेक में ये जोड़े हुए शामिल
पुष्प रुद्राभिषेक में संजय कुमार लोधा, प्रभात कुमार झुझुनवाला, भरत कुमार झुझुनवाला, सुभाष लोधा, सुमित लोधा, उमेश पसारी, विष्णु कांत शर्मा, माधव झुझुनवाला, नीलु खंडेलवाल, कौशल रुंगटा, हरी प्रसाद रुंगटा, संजय अग्रवाल, दीपक झुझुनवाला, अनूप केडिया, टिल्लू अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, मंटू रुंगटा, पवन कुमार खंडेलवाल, राजू रुंगटा, लप्पू गोयंका, आनंद केड़िया अपनी पत्नी के साथ शामिल हैं. पुष्पा रुंगटा पप्पू लोधा समेत अन्य लोग इस धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन में जुटे हैं.
Leave a Reply