Chakulia (Dharish Chandra Singh) : 77वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को कमारीगोड़ा स्थित पक्का घाट तालाब में नेताजी सुभाष वेलफेयर सोसाइटी द्वारा तैराकी प्रतियोगिता आयोजित की गई. प्रतियोगिता से पहले विधायक ने तालाब के बीच झंडोत्तोलन किया. प्रतियोगिता में बंगाल, ओड़िशा एवं झारखंड के 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया. सुरक्षा के लिए मेडिकल की टीम मौके पर मौजूद थी. तालाब में गोताखोर की टीम भी तैनात थी. सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : गजिया बराज पर हाई मास्ट झंडा का चम्पई सोरेन ने किया उद्घाटन
विजयी प्रतिभागी पुरस्कृत
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सरायकेला के सावन हांसदा, द्वितीय स्थान धालभूमगढ़ के अशोक धिबर, तृतीय स्थान अमलागोड़ा के विकाश मुंडा, चतुर्थ स्थान सोनाहारा के हेमचंद मुंडा और पांचवा स्थान कदमडीहा के जितेंन मुंडा ने प्राप्त किया. प्रथम पुरस्कार के रूप में 5000 रुपए, द्वितीय को 3000 रु, तृतीय को 1500 रु और चतुर्थ को 500 रुपए और पंचम को 500 की नगद राशि दी गई. विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. मौके पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, अंचल अधिकारी जयवंती देवगम, प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव, नगर प्रबंधक मोनिस सलाम, लक्ष्मी नारायण दास, मनिंद्र नाथ पालित समेत अनेक लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : स्वतंत्रता दिवस पर श्रीराम इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी
Leave a Reply